Sunday, June 30, 2024
झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे | 5 tips to remove wrinkles

5 Tips to Remove Wrinkles | झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे

हाथों की झुरियां कम (Remove Wrinkles)करने के लिए आजमाएं यह आसान से तरीके आज के समय में लोगों की स्किन काफी ज्यादा खराब हो रही हैं इसका मुख्य कारण खानपान सही ना होना प्रदूषण धूल मिट्टी और हार्मोनल बदलाव होते हैं वहीं मौसम में बदलाव की वजह से भी स्किन काफी ज्यादा खराब होने लगती है

अधिकतर लोग अपने चेहरे की स्किन का ख्याल तो रखते हैं लेकिन हाथों की स्किन की केयर करना भूल जाते हैं ऐसे में हाथों पर काफी ज्यादा झुर्रियां पड़ने लगती हैं अगर आपके हाथों पर भी काफी ज्यादा झुर्रियां होने लगी हैं तो परेशान ना हो आप इसके लिए कुछ आसान से उपायों का सहारा ले सकते हैं इससे हाथों की झुर्रियां काफी कम हो सकती हैं आइए जानते हैं हाथों की झुर्रियां कम करने के आसान से उपाय क्या है

  1. हाथों पर लगाएं नारियल तेल अगर आप चाहते हैं कि आपके हाथ सॉफ्ट और सुंदर दिखे तो इसके लिए समय-समय पर अपने हाथों पर नारियल तेल जरूर लगाएं नारियल तेल में गहराई से मॉइश्चराइज करने का गुण होता है इससे ना सिर्फ आपके हाथ सॉफ्ट होते हैं बल्कि यह झुरियों को कम करने में भी मददगार हो सकता है यह एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है जिससे हाथों के रिंकल्स को कम करने में मदद मिलती है
झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे | 5 tips to remove wrinkles
  1. बादाम तेल है गुणकारी रात में सोने से पहले अपने हाथों पर बादाम तेल से मालिश करें इससे हाथों की झुर्रियां काफी हद तक कम हो सकती हैं यह विटामिन ई का काफी अच्छा स्त्रोत होता है जिससे झुर्रियां कम होती है साथ ही यह हेल्दी फैट और हाइड्रेटिंग गुणों से भी भरपूर होता है जिससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है
झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे | 5 tips to remove wrinkles
  1. हाथों को करें एक्सफोलिएट हाथों की झुर्रियों को कम करने के लिए समय-समय पर स्किन को एक्सफोलिएट करना बहुत ही जरूरी होता है इसके लिए आप गुनगुने पानी का प्रयोग कर सकते हैं साथ ही चीनी और शहद की मदद से हाथों को स्क्रब करें इससे आपके हाथों से डेड स्किन बाहर हो जाएंगी जो स्किन को एक्सफोलिएट कर सकता है
  1. एलोवेरा जेल झुरियां करे कम हाथों की झुरियों को कम करने के लिए एलोवेरा जेल काफी प्रभावी नुस्खों में से एक हो सकता है यह एंटीऑक्सीडेंट के साथ-साथ विटामिन ई का काफी अच्छा स्त्रोत होता है जिससे हाथों के डेड सेल्स को बाहर किया जा सकता है इससे नई सेल्स बनने में मदद मिलती है जो झुर्रियों को कम कर सकता है
झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे | 5 tips to remove wrinkles
  1. बेसन और नींबू का करें प्रयोग हाथों की झुर्रियां हटाने के लिए बेसन और नींबू के रस का प्रयोग कर सकते हैं इससे स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है दरअसल बेसन में कई जरूरी पोषक तत्व जैसे मै मैग्नीशियम पोटेशियम विटामिन बी 6 होता है
झुर्रियों को मिटाने के 5 नुस्खे | 5 tips to remove wrinkles

इसे भी पढ़े:-

जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है इससे हाथों को सॉफ्ट करने में मदद मिल सकती है साथ ही झुरियां कम हो सकती है हाथों पर होने वाली झुरियों को कम करने के लिए आप इन प्रभावी नुस्खों का सहारा ले सकते हैं हालांकि अगर आपके हाथों की झु काफी ज्यादा बढ़ रही हैं तो ऐसे में आप अपने स्किन केयर एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं 

DINESH KUSHWAHA

My name is Dinesh Kushwaha, I am a digital marketer, I always wanted to do business, new business ideas keep coming in my mind, so I thought of sharing my business idea with everyone through website blogging. So that everyone can earn money from business.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »